हल्द्वानी में पिकअप ने मासूम बालक को कुचला हुई दर्दनाक मौत परिवार में मचा कोहराम
नैनीताल ब्यूरो रिपोर्ट
हल्द्वानी। कोतवाली और एसडीएम कोर्ट के बीच गुरुवार शाम एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से नौ साल के बच्चे की मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पिकअप को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार वनभूलपुरा ढोलक बस्ती निवासी 9 वर्षीय सिमरत पुत्र मोहताब गुरुवार शाम कोतवाली क्षेत्र के पास अपने परिजनों के साथ आया हुआ था। को-ऑपरेटिव बैंक के पास सिमरत पिकअप वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन उसे तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई महेंद्र राज ने बताया कि पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। पिकअप चालक रानीखेत से अपनी बहन की शादी का सामान छोड़ने हल्द्वानी आया था। वापस लौटते समय हादसा हुआ। अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।