शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान की जोरदार उपलब्धि: महिलाओं का गैंग बनाकर भीड़ वाले क्षेत्रों में चोरी करने वाले मास्टरमाइंड को धर दबोचा

शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान की जोरदार उपलब्धि: महिलाओं का गैंग बनाकर भीड़ वाले क्षेत्रों में चोरी करने वाले मास्टरमाइंड को धर दबोचा

न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो
मुजफ्फरनगर । प्राप्त समाचार के अनुसार
*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मेलों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सहयोगी महिलाओ के साथ गिरोह बनाकर आम जनता व महिलाओ से सामान चोरी करने वाला मास्टर माइंड अभियुक्त गिरफ्तार।*
*अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया पीली धातु का कंगन व 01 वेन्यू कार नम्बर यूपी 20 सीजे 8881(घटना में प्रयुक्त) बरामद।*
जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामाशीष यादव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 20.11.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मेलों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सहयोगी महिलाओ के साथ गिरोह बनाकर आम जनता व महिलाओ से सामान चोरी करने वाले मास्टर माइंड अभियुक्त को शामली रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया पीली धातु का कंगन व 01 वेन्यू कार नम्बर यूपी 20 सीजे 8881(घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 18.11.2023 को वादिया श्रीमति शालू पत्नी राजूल निवासी चरण सिंह कालोनी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर के द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनाक 10.11.2023 को धनतेरस पर्व के दिन वह बाजार में थी तथा 02 अज्ञात महिलाओं के द्वारा उनका ध्यान भटकाया गया तथा उनके बैग में रखे सोने के कंगन चोरी कर लिये गये। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0स0- 683/23 धारा- 379 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम द्वारा दिनांक 20.11.2023 को घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए चोरी किया गया पीली धातु के कंगन बरामद किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* गोविन्द पुत्र श्रीपाल निवासी मौहल्ला रामनगर कस्बा व थाना नूरपुर जनपद बिजनौर।

*अपराध करने का तरीका-* अभियुक्तगण आस पास के शहरों में आयोजित होने वाले मेले व भीड़ भाड़ वाले बड़े बाजार के बारे में जानकारी इकट्ठा कर लेते है व गिरोह का एक सदस्य कार चलाकर अपने साथ गिरोह में शामिल महिलाओं को आयोजन स्थल व बडे बाजार पर घटना को अंजाम देन हेतु लाता है व कार को शहर के बाहर खड़ा करके महिलाएं टेम्पू व रिक्शा के माध्यम से शहर के भीड़ भाड़ वाले बाजार व मेले आयोजन स्थल पर पहुंच जाती है तथा आम जनता व महिलाओं का ध्यान भटकाकर (पैर मारकर/कोहनी मारकर) उनके बैग/पर्स से पैसे व जेवरात की चोरी करते है। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के पश्चात गिरोह के सदस्य वापस शहर के बाहर पूर्व नियोजित स्थान पर पहुंचकर कार या बस से फरार हो जाते हैं।

*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि हम लोग वेन्यू कार नम्बर यूपी 20 सीजे 8881 में आये थे तथा कार को शहर के बाहर खडा कर ई रिक्शा के माध्यम से भीड़ भाड़ वाले स्थान शिव चौक पर आये जहां पर धनतेरस के पर्व पर अत्यधिक भीड़-भाड थी। जिसका फायदा उठाकर एक महिला का ध्यान भटकाकर उसके बैग से सोने के कंगन चोरी किये गये थे तथा घटना को अंजाम देने के पश्चात हम लोग भाग गये थे।

*बरामदगी-*
✅ 01 पीली धातु के कंगन (थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0स0- 683/23 धारा- 379 भादवि से सम्बन्धित)
✅ 01 वेन्यू कार नम्बर यूपी 20 सीजे 8881(घटना में प्रयुक्त)

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक श्री महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र श्योराण थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 366 अशोक खारी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 70 शिवआम भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 590 अनिल थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 730 गवन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 1913 मो० इश्फाक थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* गिरोह में शामिल 03 महिलाओं की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: