विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी ने आज याचिका समिति की बैठक कानपुर में आयोजित की
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा मा० अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने आज याचिका समिति की एक बैठक कानपुर में आयोजित की। जिसमे सबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देकर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इससे पूर्व मा० अध्यक्ष विधानसभा एवं सभापति याचिका समिति श्री सतीश महाना जी को कानपुर के जीoएसoवीoएमo मेडिकल कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
श्री महाना जी ने समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ “जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज” कानपुर में संबंधित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की लम्बित याचिकाओं पर सुनवाई की। विधानसभा अध्यक्ष एवं सभापति याचिका समिति श्री सतीश महाना जी ने “जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज” में बैठक के उपरांत मेडिकल कॉलेज के रेस्पारेटरी सिस्टम विभाग का भ्रमण कर मरीजों एवं उनके तीमारदारों से बात कर इलाज सन्बधी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।