शेरकोट में पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व, इन्दिरा गांधी के जन्म दिन पर दी श्रद्धाजंलि
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर/शेरकोट । नगर कांग्रेस के संयुक्त कार्यकर्ताओ ने मिलकर भारत वर्ष की प्रथम प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इन्दिरा गांधी के जन्म दिन पर विचार गोष्ठी का आयोजन नगर महासचिव अता उरब के आवास पर आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष नदीम पठान ने व सनचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष मेराज सिद्दीकी ने किया।
विचार गोष्ठी में इन्दिरा जी के जीवन में देश के लिए किये गये काम व बलिदान पर चर्चा की गई। राष्ट्रीयकरण,अटोमिक परिक्षण , औधौगिक स्थापना को देश हित अनेको कार्य किए गये और स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है। सभा मे मेराज सिद्दीकी ने कहा आने वाला समय कांग्रेस का है देश की मौजूदा भाजपा सरकार पूरी तरह फैल हो चुकी है। आज देश की जनता भाजपा की चाल को पूरी तरह समझ चुकी है देश की जनता पूरी तरह कांग्रेस के साथ है,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ खड़ी है।देश की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कांग्रेस जनो से आवहान करते हुए कहा कि नगर में किसी भी कार्यकर्ता को हताश होने की ज़रूरत नही है। आने वाला समय कांग्रेस का होगा आपका होगा सभा में नगर अध्यक्ष मेराज सिद्दीकी, अता उर्रब, नदीम पठान, आमिर कुरैशी, नदीम कुरैशी, गुलफाम अंसारी, नवनीत कुमार, बशारत बरकत, शानू ज़ैदी, नौशाद मुन्ना, नईम मन्सूर आदि मौजूद रहे