चिल्ड्रन डे पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रा ज़ायना,आयरा ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
नहटौर। चिल्ड्रन डे के अवसर पर नगर के मोहल्ला मौलवियान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति पेश की वही बाल दिवस के मौके पर केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
मंगलवार की शाम को शिक्षिका गौहर अफ्शा इंतेज़ार की ओर से चिल्ड्रन दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए चिल्ड्रन डे पार्टी आयोजित की गई जिसमें टीचर गौहर अफशा इंतेज़ार व आयरा भारती ने संयुक्त रूप से केक काटा व सभी छात्र-छात्राओं को खिलाकर मुबारकबाद दी।
इस मौके पर ज़ायना भारती, बुशरा, सोफ़िया,आयरा भारती, अदीबा,आदि ने संस्कृत एक कार्यक्रम पेश किया जिस पर मौजूद छात्राओं ने जमकर तालियां बजाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी मनमोहिनी प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षिका गौहर अफशा की ओर से उपहार बांटे गए।
इस मौके पर शिक्षिका गौहर अफशा इंतेज़ार, ख़ुशी, अलीना,ज़ायना भारती,आयरा भारती, बुशरा,सोफ़िया, रिज़ा,अदीबा रहमान,अलकमा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।