तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में स्पोर्टस डे का आयोजन

तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में स्पोर्टस डे का आयोजन

बच्चों की शुरूआती साल उनके विकास के सबसे असाधारण साल होते हैं। जिन्दगी में सब कुछ सीखने की क्षमता इन्ही सालो पर निर्भर करती है। इस नींव को ठीक से तैयार करने के कई फायदे है : स्कूल में बेहतर शिक्षा प्राप्त करना और उच्च शिक्षा की प्राप्ति, जिससे समाज को महत्त्वपूर्ण सामाजिक तथा आर्थिक लाभ मिलते हैं। इसी मकसद को ध्यान में रखने हुए तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में स्पोर्टस डे” और “चिल्ड्रन डे का आयोजन किया गया। 13 नवम्बर को स्कूल में बड़े पैमाने पर बच्चों द्वारा सजावट की गयी थी। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डा० गीजांजली वर्मा (डिस्ट्रक्टि हेल्थ एन्ड एजुकेशन आफिसर, जिला मु० नगर) के ‘गार्ड ऑफ ऑनर” से हुयी। स्कूल के प्रधानाचार्य जावेद मजहर और प्रबन्धक सय्यद एजाज अहमद ने हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का आगाज किया। कक्षा एल० के० जी० ने “रिबन ड्रिल कक्षा यू० के० जी० मे “बैलून ड्रिल”, कक्षा एक ने ” बाल ड्रिल’, कक्षा दो ने ‘फ्लावर ड्रिल’ कक्षा तीन ने “पॉम ड्रिल” कक्षा चार ने फैन ड्रिल, कक्षा पाँच ने फ्लैग ड्रिल, कक्षा काजी ने “योगा डिल” कक्षा सात जी ने अम्बेला ड्रिल” कक्षा आठ जी ने “रिंगस ड्रिल’ पेश करके संमा बाँध दिया। इसके बाद फाइनल रेस में कक्षा एल० के० जी० ने सिम्प्ल रेस”, कक्षा ५० के० जी० ने “बैंक रेस कक्षा एक ने जर्मपंग रेस” कक्षा दो ने “पिक द हैन्की रेस” कक्षा तीन ने ‘बुक होल्डिंग रेस” कक्षा वार ने ” राइटिंग द नम्बर रेस” कक्षा पाँच ने “इटिंग द बनाना रेस” कक्षा छ बी ‘इटिंग स्पीड रेस” कक्षा छ जी ने ‘ग्लास होल्डिंग रेस, कक्षा सात जी ने “स्पून लेमन रेस” कक्षा सात बी ने “केंडल रेस” कक्षा आठ ने हिन्ालिश गेम और कक्षा आठ बी ने “स्लो साइकिल रेस” में हिस्सा लिया। इसके साथ ही म्यूनिकल चेयर, डिस्क थ्रो, खो-खो, बास्केट बॉल, बैडमिन्टन के फाइनल मैच कराये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा० गीतांजली वर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-2 खेलकूद भी जरूरी है जिससे तन-मन दोनो स्वस्थ रहते है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। स्पोर्टस डे पर बच्चो का उत्साह देखने लायक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: