मिलावटी खाद्य सामग्री के नमूने एकत्रित किए 100 किलोग्राम रंगीन खिलौने नष्ट कराए

मिलावटी खाद्य सामग्री के नमूने एकत्रित किए 100 किलोग्राम रंगीन खिलौने नष्ट कराए

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत छाप मार कार्रवाई कर खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए गए।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी बिजनौर अंकित अग्रवाल के कड़े निर्देशों के अनुपालन में दीपावली गोवर्धन व भाई दूज त्योहार पर जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने अपमिश्रित खाद्य सामग्री का निर्माण करने व बेचने वालों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चला कर संदेह के आधार पर नमूने एकत्रित किए जा रहे हैं। बेसन पैक्ड नमकीन कुकिंग ऑयल की एक-एक नमूने कुरेश नमकीन किरतपुर से एकत्रित किए गए। जुल्फिकार और पप्पू की खिलौना निर्माण इकाई से दो रंगीन खिलौने का सैंपल लिया गया। इसके साथी असुरक्षित वातावरण में निर्माण करने के कारण 35 किलोग्राम रंगीन खिलौने नष्ट कराए गए तथा नोटिस जारी किया गया। अहतशाम की खिलौना फैक्ट्री से एक बतासे के नमूने को एकत्रित करते हुए 100 किलोग्राम रंगीन खिलौने को नष्ट कराया गया तथा नोटिस जारी किया गया। राजा का ताजपुर में शमशाद अहमद की रसगुल्ला फैक्ट्री एक रसगुल्ला, सलीम अहमद की मेरे खिलौना निर्माण इकाई से रंगीन खिलौने के 1 नमूने को एकत्रित किया गया। इसके साथ ही सभी मिष्ठान विक्रेताओं को सचेत किया कि वह मिठाइयों पर चांदी का वर्क एफएसएसआई अप्रूव्ड ही इस्तेमाल करें तथा रंगों का इस्तेमाल भी कम से कम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: