मुजफ्फरनगर में ठगी का नया धंधा: गरीब चाय वाले विनोद को तेल के नाम पर 15 लीटर पानी बेच दिया ₹900 में
ब्यूरो रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर । प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां एक और मुजफ्फरनगर में मिलावटी खाद्य सामग्री तेजी के साथ बेची जा रही है वहीं दूसरी ओर धनराशि ठगने का ठगों के गैंग ने नया तरीका इजाद किया है गत दिवस मेरठ रोड पर स्थित ग्राम सुजडु के नजदीक डॉ ललित कुमार का हॉस्पिटल है इसी अस्पताल के एक किनारे पर विनोद नमक चाय वाला अपनी चाय की दुकान चलाता है बेहद गरीब है विनोद चाय वाला उसके पास स्कूटर पर सवार होकर दो लड़के आए और उन्होंने कहा कि येलो ड्रॉप सरसों का तेल 15 लीटर का सस्ती दरों पर ₹900 का मिल रहा है आप खरीदोगे तो आपको फायदा होगा विनोद चाय वाला थोड़ा लालच में आ गया और उसने यह 15 लीटर येलो ड्रॉप का टीन ₹900 में खरीद लिया थोड़ी देर बाद जब उसने समोसे तलने के लिए तेल निकाला तो उसमें तेल बिल्कुल भी नहीं था केवल पानी था पूरा पानी ही पानी निकला यानी₹900 में ठगों द्वारा उसे केवल 15 लीटर पानी भेज दिया गया है वह बहुत परेशान हो गया उसने दैनिक सूरज केसरी को बताया कि उसके साथ ठगी हो गई है आसपास के लोगों ने भी और विनोद चाय वाले ने भी मुजफ्फरनगर जनपद के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और उपरोक्त ठगों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है पता चला है कि ठगों का यह गैंग मुजफ्फरनगर में काफी सक्रिय है और लोगों को चूना लगा रहा है ठगी कर रहा है