बुखार से दो महिलाओं की मौत, दोनो के परिवार में मचा कोहराम, ग्रामीणों ने लगाया समय से उपचार नहीं मिलने का आरोप, काफी लोगों की जिले में इस साल बुखार से हो चुकी मौत
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर/स्योहारा। जिले में बुखार का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। धामपुर और स्योहारा में बुखार से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। परिजन डेंगू से मौत होने दावा कर रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से मौत होने की पुष्टि नहीं की है। जिले में इस साल बुखार से काफी लोगों की मौत हो चुकी है। मगर, स्वास्थ्य विभाग वायरल बुखार से छह मौत होने का ही दावा कर रहा है। इसी बीच अब धामपुर की दिलशाद कॉलोनी निवासी जैबा (25) पत्नी शाहरुख की बुखार से मौत हो गई। शाहरुख ने बताया कि जैबा को तीन दिन पहले बुखार आया था। मुरादाबाद में उपचार के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। उधर, स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी पूनम शर्मा (40) पत्नी दिनेश शर्मा की बुधवार देर शाम बुखार से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार पूनम शर्मा का पिछले 11 दिन से मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा था।ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में बुखार का प्रकोप है। मगर, स्वास्थ्य विभाग मौन है। क्षेत्र के गांव चाकरपुर, सलावा, जगुपुरा, उमरी, पाडली, बसेड़ा खुर्द आदि गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की है। धामपुर पीएचसी प्रभारी डाॅ. बीके स्नेही का कहना है कि विभाग की ओर से प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
जिले में इस साल अभी तक डेंगू से किसी मौत नहीं हुई है। मृतकों के घर टीम भेजकर मौत का कारण पता किया जाएगा। डेंगू से मौतB होने की अफवाह फैलाई जा रही हैं। – *डॉ. विजय कुमार गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बिजनौर*