शादीशुदा युवती ने खुद को इंकम टैक्स अफसर बता सिपाही से ब्याह रचाया.. लाखों की ठगी कर ली,रात को ड्यूटी से पति लौटा तो घर पर मिला अजनबी शख्स, अब पुलिस ने अरेस्ट की ‘लुटेरी दुल्हन’

शादीशुदा युवती ने खुद को इंकम टैक्स अफसर बता सिपाही से ब्याह रचाया.. लाखों की ठगी कर ली,रात को ड्यूटी से पति लौटा तो घर पर मिला अजनबी शख्स, अब पुलिस ने अरेस्ट की ‘लुटेरी दुल्हन’

 

*पहले भी कई युवकों को शिकार बना चुकी हैं युवती.. सिपाही की शिकायत पर पुलिस की जांच में खुला राज़*

 

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक लुटेरी दुल्हन की शर्मनाक करतूत सामने आई है। *शिवानी सिसोदिया ने इंकम टैक्स अधिकारी बताकर* एक कॉन्स्टेबल जितेंद्र गौतम से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर ली। इसके बाद उसने कॉन्स्टेबल से शादी कर ली। शादी में आए रिश्तेदार भी किराये के थे उत्तर प्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल को अब अहसास हुआ, कि उसकी पत्नी फर्जी इंकम टैक्स अधिकारी है। वहीं, उसके दो बच्चे भी हैं, और पहले उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि शिवानी इससे पहले भी कई लोगों के साथ शादी कर ठगी कर चुकी है।
लुटेरी दुल्हन कानपुर के रंजीत नगर स्थित में अर्पाटमेंट रहती है। फेसबुक मेसेंजर के माध्यम से *सिपाही जितेंद्र गौतम* को महिला ने अपने जाल में फांस लिया। महिला के अंदर इस बात का डर नहीं था कि एक सिपाही के साथ फर्जी इंकम टैक्स अधिकारी बताकर शादी करने जा रही है। जब इसका खुलासा होगा, तो परिणाम क्या होगा।

*शादी में मेहमान बने किराए के रिश्तेदार*

फर्जी इंकम टैक्स अधिकारी शिवानी सिसोदिया और सिपाही ने शादी की तैयारी कर ली। शिवानी ने सिपाही से कहा कि हम दोनों मिलकर शादी में स्कार्पियों गाड़ी दिखाएंगे। स्कार्पियों के नाम पर शिवानी ने सिपाही से 6,21,000 रुपए ले लिए। इंगेजमेंट में जब स्कार्पियो गाड़ी नहीं आई, तो सिपाही ने पूछा कि गाड़ी नहीं आई। इस पर शिवानी ने कहा कि वेटिंग लिस्ट लंबी है, इस लिए नहीं आ पाई। शादी तक स्कार्पियो आ जाएगी। इस तरह से उसने पहले ही 6 लाख की ठगी कर ली। शिवानी सिसोदिया की शादी में जो रिश्तेदार आए थे, वो सभी किराय के रिश्तेदार थे। दोनों ने बड़े ही धूमधाम से शादी कर ली।

*रात में पहुंचा घर तो पत्नी किसी दूसरे शख्स के साथ थी*

शादी के बाद एक दिन फर्जी इंकम टैक्स अधिकारी शिवानी उर्फ़ सविता ने बताया कि उसका ट्रांसफर चंडीगढ़ हो गया है। अब उसे बाहर रहना पड़ेगा। सिपाही एक दिन रात की ड्यूटी पर था। इसी दौरान पीड़ित सिपाही अचानक अपने रंजीत नगर स्थिति अपने घर पहुंचा, तो उसने देखा कि पत्नी किसी और के साथ है। सिपाही ने पत्नी से उस शख्स के बारे में पूछा, तो पत्नी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पति को पत्नी पर शक हुआ, तो उसने अपने स्तर से उसके बारे में छानबीन की। पीड़ित सिपाही को जब पत्नी की हकीकत पता चली, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने नरीजाबाद थाने में फर्जी इंकमटै क्स अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

*शादी कर करती थी वसूली, खुल गया राज*

एसीपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिवानी सिसोदिया उर्फ सविता देवी के खिलाफ नजीराबाद थाने में एक प्रार्थना पत्र आया था। जब उसकी जांच की गई तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए। शिवानी खुद को इंकम टैक्स अधिकारी बताकर लोगों को अपने जाल में फांसती है, और फिर शादी करके पैसे वसूलती है। कई लोगों से शादी करके उनके साथ ठगी कर चुकी है। महिला से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: