पिता ने बेटी का सपना पूरा करने के लिए घर में ही खोली क्रिकेट एकेडमी

पिता ने बेटी का सपना पूरा करने के लिए घर में ही खोली क्रिकेट एकेडमी

जयपुर ।चौमूं शहर चौमू की एक बेटी ने अपने माता-पिता का ही नहीं सम्पूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।शहर के दूल्हा सिंह की ढाणी निवासी अंजली गौरा का राजस्थान अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है |अंजली के कोच और पिता एन आर गौर ने बताया कि अंजली इससे पहले भी दो बार स्टेट लेवल पर क्रिकेट मैच खेल चुकी है जिसमें अंजली मैच वीनर रही और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्ले ऑफ टूर्नामेंट भी रही | स्टेट मैच के दौरान अंजली ने ऑलराउंडर की भूमिका निभाई |अंजली गौरा ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके पिताजी एन आर गौरा पिता के साथ मेरे कोच भी हैं | वह भी स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं | उनका सपना था कि वह भी राजस्थान की टीम में खेले | उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए मुझे क्रिकेट की बारीकियाँ सिखाई और मुझे इस मुकाम पर पहुंचा | मैं लगातार एनसीसी क्रिकेट एकेडमी में 4 से 5 घंटे लगातार प्रैक्टिस करती रहीं हूं और 12 वीं आर्ट की स्टूडेंट भी हूँ
अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए एन आर गौरा ने घर पर ही एनसीसी क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत कर डाली | आज उसमें करीब आस पास के गावो के 50 से भी ज्यादा खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं एन आर गौरा नेकहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरी बेटी राज्य स्तर पर नाम रोशन कर रही है | अंजली 8 अक्टूबर से हरियाणा में आयोजित होने वाली राजस्थान अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होगी राजस्थान अंडर-19 क्रिकेट टीम में ज्वाइन होने पर खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि , समाजसेवियों ने बधाइयां प्रेषित की हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: