स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के अवैध हॉस्पिटल पर की कार्रवाई
गलत तरीके से चल रहे हॉस्पिटलों पर होगी कार्रवाई नोडल अधिकारी
नगीना। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने नगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे चार प्राइवेट हॉस्पिटल पर छापा मारकर उन्हें सील कर दिया। प्राइवेट हॉस्पिटलों पर छापामारी के दौरान नगर में हड़कंप मच गया और कई हॉस्पिटल स्वामी अपने हॉस्पिटल बंद कर फरार हो गए। नोडल अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी जाएगी।
सोमवार की दोपहर नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉक्टर प्रमोद कुमार ने सबसे पहले बढ़ापुर रोड स्थित नोवेल, मैक्स हॉस्पिटल, रोशन नर्सिंग होम, व सुमित्रा नर्सिंग होम पर पहुंचकर छापामारी की छापामारी के दौरान अस्पताल संचालक मेडिकल संबंधी कागजात नहीं दिखा सके इसके बाद उन्हें अवैध मानते हुए सील कर दिया। प्राइवेट हॉस्पिटलों के खिलाफ हुई कार्रवाई के दौरान नगर में हड़कंप बज गया और अवैध रूप से संचालित हो रहे हॉस्पिटलों के संचालक अपने-अपने हॉस्पिटल बंद कर फरार हो गए। नोडल अधिकारी ने बताया कि नगर में कोई भी अवैध रूप से प्राइवेट अस्पताल संचालित नहीं होने दिया जाएगा भविष्य में भी इसी तरह की लगातार कार्रवाई होती रहेंगे। सील किए गए हॉस्पिटलों के समस्त रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।