मसूरी पर्यटकों से हुई गुलजार, मुख्य चौक पर लगा जाम, लोग परेशान

मसूरी पर्यटकों से हुई गुलजार, मुख्य चौक पर लगा जाम, लोग परेशान

रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी षुक्रवार को पर्यटकों से गुलजार हो गई है 2 अक्टूबर तक पड़ी छुट्टियों के कारण मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है जिस कारण मसूरी के मुख्य चौक पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है जिससे लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ रहा है मसूरी में र्प्यटकों की भीड़ होने के कारण मसूरी के गांधी चौक पिक्चर पैलेस चौक और माल रोड पर लगातार जाम लग रहा है जिस कारण लोगों में भारी आक्रोश प्राप्त है लोगों का कहना है कि मसूरी पुलिस और प्रशासन द्वारा 5 दिनों की लगातार पड़ रही छुट्टी को लेकर कोई होमवर्क नहीं किया गया है जिस कारण लोगों को दिक्कत हो रही है। मसूरी गांधी चौक से पेट्रोल पंप तक लंबा जाम लग गया व माल रोड के बैरियर पर भी समय-समय पर जाम लगता रहा मंसूरी माल रोड सिटी प्वाइंट के पास मालरोड का एक भाग काफी समय पहले से क्षतिग्रस्त हो रखा है परंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक सड़क के निर्माण को लेकर कोई काम नहीं किया गया है जिससे रोड संक्रिय होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति पैदा होती है जिससे लोगों को दिक्कतों के साथ आर्थिक रूप से भी नुकसान हो रहा ह।ै परंतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस ओर देखने को तैयार नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा कि मसूरी माल रोड के निर्माण का कार्य अभी तक चल रहा है जबकि इस कार्य को 30 जुलाई को पूरा हो जाना चाहिए था । मसूरी के मुख्य चौक पर कॉपल स्टोन लगाने का काम किया जा रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है । मसूरी के जाम की स्थिति को देखते हुए मसूरी पुलिस द्वारा मुख्य चौक पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है जिससे कि जाम की स्थिति पैदा ना हो वही देहरादून से मसूरी आने वाले चार पहिया वाहनों को गज्जी बैंड से हाथी पांव कार्ट मैकेंजी रोड पर डायवर्ट किया गया है जिससे कि मसूरी गांधी चौक पर वाहनों के दबाव को कम किया जा सके। मसूरी में पर्यटकों की भीड के बाद मसूरी 80 प्रतिशत पैक हो गई है जिससे होटल व्यवसाय के चेहरे खिल उठे है। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि लगातार पाच दिनों की छुटटी पडने से मसूरी और आसपास के क्षेत्र में पर्यटकों की भीड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: