हाथी वाला मंदिर में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया
न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
नहटौर। हाथी वाला मंदिर में गणेश महोत्सव स्थापित होने के दूसरे दिन प्रातः कालीन पूजा अर्चना के बाद सांय कालीन भजन संध्या की गई व गणपति बप्पा मोरया आदि के जयकारों से गुंजायमान रहा। पूजा अर्चना व आरती के बाद गजानन को भोग लगाकर भक्तों ने परम पूज्य गुरु मलंग दास जी का हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन भी मनाया गया। समिति के संरक्षक परम पूजनीय गुरुजी मलंग दास, अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, रचना अग्रवाल, सचिव निश्चल त्यागी, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, पायल गुप्ता, पलक गुप्ता, सदस्य पवन अग्रवाल, रचना अग्रवाल, संजोग, अग्रवाल, निशा अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, संगठन मंत्री सुशांत गोयल, पंडित सुबोध भारद्वाज, पंडित अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा, सुनीता वर्मा, मंजू वर्मा, रमन गोयल, बालेश तायल, रचना तायल, हिमांशु भटनागर, दक्ष हॉस्पिटल के एम.डी. व रा. प्र. महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ.ए.के. दक्ष, डॉ मनीष दक्ष व समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।