महासम्मेलन को यादगार बनाने के लिये बैठक का आयोजन किया
न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
नगीना। मुस्लिम धोबी समाज महासम्मेलन को यादगार बनाने के लिये एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आगामी आठ अक्टूबर को भुड्डू मण्डावली मे होने वाले महासम्मेलन की कामयाबी के लिये रणनीति बनाई गयी ग्राम तुखमापुर में आस मोहम्मद के आवास पर आगामी आठ अक्टूबर को होने वाले मुस्लिम धोबी समाज के महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर ज़िम्मेदार लोगों की बैठक हुई इस दौरान मौलाना अनवारुल हक़ ने बताया कि समाज में फेल रही बुराइयों की रोकथाम, शिक्षा का स्तर बढ़ाने आपसी भाईचारा कायम करने, बाल मजदूरी रोकने, नाच गाने शराब आदि नशे के विरुद्ध बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है और सबको चाहिए कि वह इस अभियान का हिस्सा बने इसी अभियान के तहत आगामी आठ अक्टूबर को भुड्डी मंडावली मैं मुस्लिम धोबी समाज महासम्मेलन को कामयाब करने का आह्वान किया इस दौरान सिकंदर क़स्सार, क़ारी इकराम क़ासमी,, शहाबुद्दीन प्रधान भुड्डी मंडावली,मोहम्मद फुरकान, नफीस कससार, मोहम्मद नईम,मोहम्मद इदरीस क़स्सार, ज़ाकिर ठेकेदार, डॉक्टर वकील,साहब हाफ़िज़ इरफ़ान,सुलेमान ठेकेदार, यामीन प्रधान, अबरार क़स्सार,लियाकत प्रधान, मोहम्मद सरफराज,
हाजी अब्दुल वाहिद मौ फारुख मौ अकरम सलीम अहमद मौ रईसुद्दीन सद्दीक अहमद सरफराज अहमद अबरार अहमद शेर मोहम्मद, सईद अहमद आदि बिरादरी के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे