लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव संचालन समिति व कोर समिति की बैठक का आयोजन किया
न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
नहटौर।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव संचालन समिति व कोर समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें आगामी चुनाव को जीतने की योजना बनाई गई।
बुधवार को ब्लॉक के डबाकरा हाल में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सूर्यप्रकाश पाल ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश को किस तरह लूटने का काम किया है।उन्होंने कहा कि आज सारी पार्टियां भाजपा को हराने के लिए लगी हुई है,क्यों कि उन्हें सत्ता की कुर्सी पसंद है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया।इसके पश्चात उन्होंने चामुंडा मंदिर प्रांगड़ में बूथ समिति की बैठक भी ली।इस मौके पर जिला महामंत्री मुकेन्द्र त्यागी,नगीना लोकसभा विस्तारक विपिन सागर,विनीता शर्मा,अनिल सिंह,सतवीर मलिक,अतुल मारवाड़ी,तिलकराज सैनी,शोभित कुमार त्यागी,करन सिंह सैनी,विनीत गोयल,कपिल शर्मा,अंकुश अग्रवाल,तेजपाल सैनी,ऋषभ जैन,आलम शेख,आदेश चन्द्रा,पारस जैन,नरेंद्र चेनवाल तथा समस्त मोर्चो मंडल अध्यक्ष मौजूद रहें।