जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने हर घर तिरंगा अभियान की तरह मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा को सफल बनाने के दिये निर्देश
शमीम अहमद
बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज पूर्वाहन 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा आयोजन संबंधी बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश संबंधित कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित शिलाफलकम एवं शिलापट्ट का प्रमाण पत्र सम्मिलित लोकेशन सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को निर्देश दिए कि वार्डवार अमृत कलशों में संग्रहित मिट्टी का भावमय मिश्रण कराते हुए निकाय स्तरीय अमृत कलश तैयार कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीरों श्रद्धांजलि और उनका स्मरण है। उन्होंने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिस प्रकार हर घर तिरंगा अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ उसी प्रकार आगामी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा के आयोजन से संबंधित कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व से ही संबंधित अधिकारी अपनी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि कलश ले जाने वाले स्वयं सेवकों का सम्पूर्ण डाटा एवं विवरण नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, पता, आधार कार्ड नम्बर, मोबाइल नम्बर, जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा तैयार कराते हुए उसे संस्कृति विभाग व युवा कल्याण विभाग को आगामी 15 सितम्बर, 2023 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपरोक्त से संबंधित आगामी आयोजित कार्यक्रमों की फोटो एवं वीडियो व्हाटसएप के माध्यम से उन्हें तथा परियोजना निदेशक को भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2023 तक सभी 11 विकास खण्ड मुख्यालय पर प्रस्तावित तिथि व दिवस में कार्यक्रम आयोजित होगें। उन्होंने बताया कि विकास खण्डों के लिए निर्धारित तिथि को सम्बन्धित विकास खण्ड के प्रत्येक ग्राम एवं ग्राम पंचायत से संग्रहित अमृत कलश लेकर युवक मंगल दल महिला मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एण्ड गाइड, एन०सी०सी० एवं अन्य ग्रामीणजन जूलूस की शकल में ग्रामीण मार्गों से होते हुए ब्लाक मुख्यालय पर पहुँचेंगें, जहाँ समस्त ग्रामों से प्राप्त अमृत कलशों में संग्रहित मिट्टी का भावमय मिश्रण करते हुए ब्लाक स्तरीय अमृत कलश तैयार किया जायेगा। इसके नोडल अधिकारी-सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व सह-नोडल अधिकारी-खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं०) क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी होगें।
उन्होंने यह भी बताया कि अमृत-कलश-यात्रा जिसमें साइकिल, मोटर साइकिल एवं अन्य समरूप सुलभ वाहनों को अनुषंगी रूप में शामिल कराते हुए उत्सवी स्वरूप में कलशधारी समूह के साथ उक्तानुसार निर्धारित तिथि पर विकास खण्ड एवं जिला मुख्यालय पहुँचेंगें। इस कार्यक्रम के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप सूक्ष्म योजना तैयार कर अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर उपरोक्त नियत तिथि पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय समारोह में वीरों का सम्मान भी किया जायेगा तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में जन-भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इसके नोडल अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं सह नोडल अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी(पं०) क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव होंगे। प्रत्येक ब्लाक में तैयार किया गया एक अमृत कलश इस निमित्त चयनित 02 पुरुष व 02 महिलाओं (कुल 04 स्वयंसेवकों) द्वारा जिला मुख्यालय, प्रदेश मुख्यालय एवं देश की राजधानी दिल्ली ले जाया जायेगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुभष वाल्मीकि, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी, सभी संबंधित अधिकारी सहित नगर पालिका नगर पंचायत अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।