पहाड़ों की रानी में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

पहाड़ों की रानी में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

रिपोर्टर सुनील सोनकर
पहाड़ों की रानी मसूरी में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। बहन-भाई के प्यार का प्रतीक इस त्योहार को लेकर घर-घर में व्यापक तैयारियां की गई थी। गुरुवार को सुबह लोग स्नान कर देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया। इसके उपरांत बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षा सुत्र बांधकर जन्म जन्म तक सुख-दुख में साथ निभाने का वचन भाईयों से लिया। वहीं भाईयों ने भी बहनों को उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया। घर के बुढे- बुजुर्गों का पैर छूकर आशिर्वाद लिया। दोपहर में अधिकांश बहनों ने भाई की कलाई पर राखी सजाई और उपहार पाकर अपनों के साथ खुशियां मनाई ।रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा एक्साइटेड बच्चे रहे सुबह से ही भाई-बहन इसे लेकर हालचाल करते नजर आए। इसके अलावा मिलने वाले उपहारों का इंतजार बच्चों को रहा। साथ ही मनपसंद के पकवान और घूमने जाने का मौका भी बच्चों के लिए रोमांस भरा था रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा खुश बच्चे ही नजर आए। मसूरी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार को अटूट बंधन मे बांधने का कार्य करती है वह समाज मे समरसता का भाव जगाती है। हम रक्षाबंधन इसलिए मनाते है कि समाज की रक्षा कर सके एक-दूसरे के सुख-दुख के सहयोगी बन सके जिस प्रकार कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा की थी। पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने बताया भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक यह पर्व बहनों के मान-सम्मान की सुरक्षा का पर्व है। भाई बहन का रिश्ता एक साथ होने का एहसास और एक ऐसा धागा है जो जीवन को एक दूसरे से जोड़ देता है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर संकल्प लेने की जरूरत है की हम अपनी बहन बेटियों को समाज में आगे बढ़ाएंगे और उनकी रक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: