मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के चौथे दिन स्वतन्त्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित भाषण-स्लोगन-निबंध एवं लेखन प्रतियोगितायें सम्पन्न

मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के चौथे दिन स्वतन्त्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित भाषण-स्लोगन-निबंध एवं लेखन प्रतियोगितायें सम्पन्न

रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो

मुजफ्फरनगर। स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रंखला में *मेरी माटी मेरा देश* एवं *हर घर तिरंगा* अभियान के चौथे दिन आज जनपद के समस्त राजकीय, सीबीएसई, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन सहित सभी माध्यमिक विद्यालयों में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों एवं महान वीरों के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन व निबंध व लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपने मनोभाव को स्लोगनों के माध्यम से अमर शहीदों के बलिदानों को आकर्षक ढंग से दर्शाया गया। कुछ प्रतिभागियों ने भारतीय संस्कृति पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यार्थियों को भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के वीर शहीदों के व्यक्तित्व और कृतित्व के विषय में बताया और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। भाषण व निबन्ध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: