शीलाफलकम का लोकार्प रवि कुमार सिंह अध्यक्ष एवं सुभाष कुमार अधिशासी अधिकारी ने किया
शमीम अहमद
धामपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद दिलाते हुए भारत की मिट्टी के लिए जन-जन के हृदय में चिरंतन रूप से स्थित प्रेम को और भी सूपुष्पित कराने और हमारी माटी में बसे वीरता की स्थाई भाव का उद्दीपन कराने की भाव भूमि के समवेत विरेचन की एकीकृत परिकल्पना कार्यक्रम को पूर्ण संकल्प सहभागिता और उत्सव धर्मिता के साथ मनाने के लिए नगर पालिका परिषद धामपुर के शिवाजी पार्क स्थित पंडित रूद्र दत्त शर्मा पुस्तकालय के आगे शीलाफलकम का लोकार्प रवि कुमार सिंह अध्यक्ष एवं सुभाष कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद धामपुर के कर कमलों द्वारा किया गया एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई तदोपरांत नगर क्षेत्र धामपुर के समस्त सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्ड से लाई गई मिट्टी को कलश में डालते हुए एक दूसरे को कलश दिया गया तदोपरांत शिवाजी पार्क से होते हुए अध्यक्ष महोदय के कार्यालय तक एक रैली का आयोजन करते हुए अध्यक्ष महोदय के कक्ष में रैली का समापन किया गया उक्त कार्यक्रम में माननीय श्री रवि कुमार सिंह अध्यक्ष श्री सुभाष कुमार अधिशासी अधिकारी नगर क्षेत्र धामपुर के समस्त सभासद गण एवं पालिका स्टाफ उपस्थित रहा