यूपी में हादसाः एटा में देर रात नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों सहित 5 मौत
न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
एटा । में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक कार नहर में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात क्षेत्र के बेवर फीडर का यह मामला है. यह पर बीती रात को यह घटना पेश आई है. देर रात को रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. हादसे में कार सवार 5 लोगो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग बीमार महिला को डॉक्टर को दिखाने एटा आ रहे थे.
इस दौरान कार हादसे का शिकार हो गई. घटना में दो दंपति सहित ड्राइवर की मौत हुई है. सभी कार सवार लोग जनपद कासगंज के थाना गंजडुंडवारा के अंडऊआ गॉंव के रहने वाले थे. घटना में चाचा-चाची, भतीजे और उसकी पत्नी, भतीजे के दोस्त की मौत हो गई है.