
नहटौर में 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया
शमीम अहमद न्यूज़ इण्डिया टुडे
नहटौर। सनातम धर्म प्रचार सभा के तत्वाधान में सावन माह के अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया।जिसके उपलक्ष कलश यात्रा निकाली गई।
सनातन धर्म प्रचार सभा के तत्वाधान में सात दिवसीय कथा का आयोजन आज से प्रारंभ किया गया है।इससे पूर्व आज प्रातः 251 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा कासमपुर लेखराज दुर्गा मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होती हुई वैष्णो देवी धर्मशाला जाकर सम्पन्न हुई।जिसके उपरांत कलश की स्थापना की गई।सनातन धर्म प्रचार सभा के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि व्रन्दावन से आये प्रसून कौशल महाराज व गुरु मलंग दास जी के द्वारा आज 20 जुलाई से 27 जुलाई तक कथा का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर मुकेश गुप्ता, पायल गुप्ता,पलक गुप्ता, संजोग अग्रवाल,निशा अग्रवाल, डॉ. ए.के. दक्ष,एम. डी. दक्ष हॉस्पिटल नहटौर, डॉ मनीषा दक्ष, मुकेश वर्मा, मोहिनी त्यागी,शीतल शर्मा,पवन अग्रवाल,सुशांत गोयल, मीरा अग्रवाल,वंदना अग्रवाल,दीप्ति गोयल,अंजू गोयल,रचना अग्रवाल,ममता अग्रवाल,नीरू अग्रवाल,छाया गोयल,रुचि गोयल,ऋचा गुप्ता,स्वाति अग्रवाल,प्रति अग्रवाल,सीमा अग्रवाल आदि दर्जनों महिलाएं मौजूद रही व सनातन धर्म प्रचार समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।