
सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर में अंग्रेजी व वैदिक गणित प्रशिक्षण संपन्न
धामपुर। उक्त विद्यालय में नैतिक शिक्षा, अंग्रेजी, वैदिक गणित, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में प्रशिक्षण वर्ग लगाए गए, जिसमें सर्वप्रथम पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक श्री शिवकुमार शर्मा द्वारा एन इ पी । ई सी सी ई व एन सी एफ तथा तथा नैतिक शिक्षा विषय पर प्रशिक्षण कराया । तत्पश्चात अंग्रेजी प्रशिक्षण सरस्वती विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य कावेंद्र जी द्वारा व वैदिक गणित प्रशिक्षण राजवीर जी द्वारा कराए गए। प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों का सहयोग रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने सभी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण कराने हेतु आभार व्यक्त किया।