नही रुक रहे गुलदार के हमले,दिन दहाड़े महिला पर किया हमला अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट, अगम जैन
धामपुर/अफजलगढ़। क्षेत्र में गुलदार की आमद बढ़ गई है गुलदार ने गांव में महसनपुर में चारा लेने गयी एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया परिजनों ने महिला को उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।
गांव निवासी शकुंतला देवी पत्नी रिगवेन्दर सिंह अपने सास व ससुर के साथ घर से कुछ दूरी पर चारा काटने के लिए गई थी अचानक वहां पहले से ही मौजूद गुलदार ने महिला पर हमला कर घायल कर दिया मौके पर मौजूद सास व अन्य ग्रामीणों ने गुलदार को लाठी डंडे फटकार कर वहां से भगाया और बामुशिकल महिला की जान बचाई। घायल महिला को परिजनो ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
गुलदार वहां से जंगल की ओर भाग निकला ग्रामीणों का कहना है क्षेत्र में गुलदार बहुत अधिक संख्या में देखे जा रहे है।गुलदार उन्हें खेतों पर भी नहीं जाने दे रहे हैं गुलदार के भय से महिला व बच्चे खेतों पर जाने से कतरा रहे हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की और लोगों से सतर्कता बरतने को कहा।इस मौके पर रेंजर विकास वरूण , वन दरोगा जगत सिंह तोमर, सुनीला राजौरा व अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे।