एशेज सिरीज़: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक टेस्ट में इंग्लैंड को हराया, कप्तान बेन स्टोक्स का शतक बेकार…
ब्यूरो रिपोर्ट
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले गए एशेज़ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को 43 रनों से हरा दिया है.
सिरीज़ के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी चुनी थी.
बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई थी.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 279 रनों का स्कोर खड़ा किया था और इंग्लैंड की टीम के सामने 371 रनों की चुनौती थी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 327 रनों पर ऑल-आउट हो गई. इसमें कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रनों का योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस जीत के साथ पांच मैचों की सिरीज़ में 2-0 से आगे हो गई है।