शिवाला कॉलोनी मुस्लिम गंज में बिजली गुल, लोग परेशान बच्चे त्राहि-त्राहि कर रहे
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो
अमृतसर में आज शिवाला कॉलोनी मुस्लिम गंज पूरी तरह से अंधेरे में डूबा रहा ।पूरी रात लोग सड़कों पर घूमते रहे और आज शाम 6:00 बजे तक बिजली के आने का पता नहीं था। अधिकारियों से बात की गई तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया । जब मोहल्ला वाले वहां गए तो उन्हें धक्के मारे गए ।शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज मोहन सूरी चेयरमैन , मानिक सूरी एसडीओ तथा उच्चाधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला । हैरानी तब हुई जब मालूम था यह शिवलिंग हुआ कि उन्हें तो इस संदर्भ में पूर्ण जानकारी नहीं है कि बिजली गुल क्यों है जबकि ट्रांसफार्मर को खराब हुए पिछले 3 महीने हो गए हैं। और मुस्लिम गंज का सारा लोड शिवाला कॉलोनी पर डाल दिया गया है जिस वजह से ओवरलोड होकर तारे जल जाते हैं तारों के बार-बार जलने से कोई बड़ा हादसा किसी भी समय हो सकता है। ट्रांसफार्मर जो जला हुआ है और तारे जो बार-बार जल रही हैं वह किसी अग्निकांड को न्योता दे रही हैं । बार-बार क्षेत्र निवासी अधिकारियों से संपर्क करते हैं परंतु किसी प्रकार का कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जाता है आज मुस्लिम में जिन वासियों को सरकारी कार्यालय से धक्के तक दिए गए शिवसेना टकसाली ने चेतावनी दी है कि यदि इस संदर्भ में अति शीघ्र कार्रवाई न की गई तो धरना देने पर मजबूर हो जाएंगे ।मुस्लिम गंज शिवाला कॉलोनी निवासियों ने आज सांकेतिक धरना दिया और प्रशासन से मांग की कि उनकी मुश्किलों को अति शीघ्र हल किया जाए।