मुख्यमंत्री योगि आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर योजनाओ का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगि आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर योजनाओ का किया निरीक्षण

रिपोर्ट, शमीम अहमद  न्यूज़ इंडिया टुडे

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी भ्रमण के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में विकसित की गई जन सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा गर्मी के मद्देनजर शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल, बैरक व आर्थिक अपराध अनुसंधान सेक्टर के कार्यालय भवन के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आर्थिक अपराध अनुसंधान सेक्टर के निर्माणाधीन कार्यालय भवन के शेष कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराए जाने हेतु कार्यदायी संस्था के अभियंता को निर्देशित किया। 174.34 लाख रुपये की लागत से आर्थिक अपराध अनुसंधान सेक्टर का निर्माण कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राइफल शूटिंग रेंज में चल रहे 5.25 करोड़ रुपये की लागत से कराये जा रहे निर्माण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इस कार्य को इसी माह पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सलाहकार मुख्यमंत्री श्री अवनीश कुमार अवस्थी तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: