पुलिस ने 32 पाउच कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे
लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दुखत्ता चौकी पुलिस ने 32 पाउच कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुरे जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके मद्देनजर सोमवार देर रात बिन्दुखत्ता चौकी पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इधर चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की तस्कारी की शिकायतें मिल रही थी जिसे देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया और जगत सिंह कोरंगा पुत्र स्व त्रिलोक सिंह निवासी शांतिनगर बिन्दुखत्ता को 32 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य गांवों में भी शिकायतें मिल रही है जिसे देखते हुए आगे भी अभियान जारी रहेगा।इधर गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर, कांस्टेबल कमल बिष्ट और राजेश कुमार शामिल थे।