धामपुर शुगर मिल परिसर में वृक्षारोपण किया
रिपोर्ट, शमीम अहमद
धामपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर धामपुर शुगर मिल के अध्यक्ष सुभाष पांडेय के निर्देशन पर धामपुर शुगर मिल परिसर में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर प्लास्टिक के यूज़ और उसके खतरों के बारे में चर्चा की गई तथा प्लास्टिक को ना इस्तेमाल करने के लिए संकल्प लिया गया । इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल परिसर में शुगर मिल कर्मचारियों, अधिकारियों के द्वारा आम, जामुन, शीशम, नीम, कदम आदि के वृक्षों को लगाया गया। धामपुर शुगर मिल प्रबंधन के द्वारा मानसून सत्र में 20,000 पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसे आगामी महीनों में पूरा किया जाएगा । वृक्षारोपण के अवसर पर पर्यावरण विभाग के सेक्शन हैड श्री अरुण कुमार चौहान, कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, एच.आर.हेड श्री विवेक सिंह यादव, राजेश कश्यप, शरद गहलोत, राजेंद्र सिंह सुपरवाइजर, हिमांशु, जसवंत, जगतपाल, जय प्रकाश माली आदि उपस्थित रहे ।