ग्राम समाज के पेड़ काटने का आरोप, आला अधिकारियों से की शिकायत
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
धामपुर रेहड़। तहसील क्षेत्र थाना रेहड़ क्षेत्र के गांव एवं ग्राम पंचायत जाब्तानगर ढकिया में बाबा मढ़ी वालों के स्थान पर 25 मई को आंधी तूफान आने से यूकेलिप्टस के पांच पेड़ गिरकर टूट गए । गांव के ही समाजसेवी ज्ञानचंद प्रजापति ने रेहड़ थानाध्यक्ष व बिजनौर वन विभाग के डीएफओ सहित जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा कि ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर 50 पेड़ों को अवैध रूप से काटने का आरोप गांव की ही वर्तमान ग्राम प्रधान रूपा देवी व प्रधान पति नीरज कुमार पर गिरे पेड़ों की आड़ में हरे भरे 50 पेड़ काट कर भेज देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र में यह भी बताया कि यह पेड़ 20 वर्षों पुराने थे और इन पेड़ों की कीमत लगभग 4 लाख बताई गई है। शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया गया कि हल्का लेखपाल जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर उपलब्ध यूकेलिप्टस 50 पेड़ काटने की पुष्टि की है। यह भी आरोप है कि उपरोक्त पेड़ बिना किसी अनुमति व प्रस्ताव के काटे गए हैं। शिकायती प्रार्थना पत्र देने वाले ज्ञानचंद प्रजापति ने जिलाधिकारी से जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।