अवैध रूप से खनन से लदे तीन वाहनों को पकड़कर पुलिस ने सीज कर दिया

अवैध रूप से खनन से लदे तीन वाहनों को पकड़कर पुलिस ने सीज कर दिया

रिपोर्ट, रूपक राघव

अफजलगढ़़।‌ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर सीओ भरत कुमार सोनकर व खनन अधिकारी बिजनौर के नेतृत्व में आज सुबह चलाए गए रेंडम चेकिंग अभियान में पुलिस टीम को उत्तराखंड काशीपुर से अवैध रूप से खनन से लदे तीन वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया गया और करीब तीनों विभाग द्वारा पांच लाख 84 हजार का जुर्माना लगाया गया। बुधवार को सुबह पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर सीओ भरत कुमार सोनकर व खनन अधिकारी बिजनौर ब्रजेश कुमार ए आरटीओ बिजनौर के नेतृत्व में धामपुर अफजलगढ़़ मार्ग पर रेंडम चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिससे सड़कों पर खाकी उतरी तो हड़कंप मच गया। संदिग्धों को रोक रोक कर तलाशी ली गई। गाड़ियों को भी खंगाला गया। इसी दौरान सीओ भरत कुमार सोनकर,खनन अधिकारी बिजनौर ब्रजेश कुमार,एआरटीओ बिजनौर,जीएसटी विभाग के नेतृत्व में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने उत्तराखंड काशीपुर की ओर से आ रहे तीन वाहनों की तलाशी के लिए रोका। तभी उनके पास कागजों में रॉयल्टी नही होने सहित गाड़ियां ओवर लोडिंग भरे हुए मिली। पुलिस ने तीनों वाहनों को पकड़कर हिरासत में लिया और खनन अधिकारी बिजनौर ब्रजेश कुमार द्वारा सीज कर दी गई है। तीनों ड्राइवर उत्तराखंड के बताए जा रहे हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उधर सीओ भरत कुमार सोनकर ने बताया कि तीनों वाहनों को पकड़कर खनन अधिकारी बिजनौर द्वारा सीज कर दिया गया है। और एआरटीओ बिजनौर,खनन अधिकारी बिजनौर,जीएसटी विभाग द्वारा करीब पांच लाख 84 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। किसी भी कीमत पर ओवर लोडिंग वाहनों को अवैध रूप से खनन का कार्य नही करने दिया जाएगा और उनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: