
10 मई से नौचंदी, काशी विश्वनाथ समेत 26 ट्रेनें रद, 37 होंगी प्रभावित, बरेली-शाहजहांपुर के बीच मेगा ब्लाक
ट्रैनन के सफर पर जा रहे है तो अगला हफ्ता परेशानी भरा रहेगा। बरेली-शाहजहांपुर के बीच ट्रैफिक के संचालन के लिए बंथरा में अतिरिक्त लूप लाइन व इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का काम होगा। काम की शुरुआत 10 मई से होकर 16 मई तक चलेगी।
लखनऊ मेन लाइन पर काम होने से 37 ट्रेनों पर असर पड़ेगा। इनमें काशी विश्वनाथ, डबल डेकर, नौचंदी, जनता, लखनऊ-चंडीगढ़ इंटरसिटी समेत 26 ट्रेनें रद रहेगी।
इनमें प्रमुख ट्रेनों का नॉन इंटरलाकिंग के दौरान एक या दो दिन संचालन थमा रहेगा। जबकि बनारस-बरेली, प्रयागराज संगम-बरेली ट्रेन छह दिन व रोजा-बरेली पैसेंजर ट्रेन सात दिन रद रहेगी। मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस चार दिन रद रहेगी। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि बंथरा में अतिरक्ति लूप लाइन के प्री एनआई में साढ़े सात घंटे व एनआई में साढ़े दस घंटे का ब्लाक लिया गया है। इस रूट की ट्रेनों को रद व डायवर्ट व रिशेडयूल की गई है।
ट्रेन नंबर कब से कब तक रद की अवधि
वाराणसी-बरेली – 14235-36 9-14 व 10-15 मई छह दिन
प्रयागराज-बरेली – 14307-08 10 से 15 मई छह दिन
लखनऊ-चंडीगढ़ 15011-12 13-14 व 14-15 मई दो दिन
डबल डेकर 12583-84 14 मई एक दिन
राज्यरानी एक्स. 22453-54 12-15 व 13 से 16 मई चार दिन
वाराणसी-देहरादून 15119-20 13-14 व 14-15 मई दो दिन
नौचंदी एक्स. 14511-12 14-15 व 13-14 मई दो दिन
वाराणसी-नई दिल्ली- 15127-28 13-14 व 14-15 मई दो दिन
हावड़ा-देहरादून 12369-70 13-14 व 14-15 मई दो दिन
दानापुर-आनंद विहार 13257-58 13-14 व 14-15 मई दो दिन
बनमंखी-अमृतसर 14617-18 13 व 16 और 11 व 14 मई दो दिन
गरीब रथ- 12203-04 14 और 13 मई एक दिन
बरेली-रोजा पैसें. 04379-80 10 से 16 मई छह दिन
रूट बदला-
सिंगरौली-टनकपुर (15073-74), शक्तिनगर-टनकपुर (15075-76) व लखनऊ-काठगोदाम (15043-44)- वाया पीलीभीत-शाहजहांपुर
रिशेड्यूल
ट्रेन (14009 ) ट्रेन बापूधाम से पांच घंटे की देरी से चलेगी। जबकि जम्मू से सियालदाह(13152), अमरनाथ (12588) व हिमगिरी(12332) से चार घंटे की देरी से चलेगी। जनसेवा(15211) व सियालदाह(13151) बीच रास्ते डेढ़ घंटे रुककर चलेगी।