
सम्मान और विकास के लिए भाजपा को वोट दें:- अशोक राणा
रिपोर्ट, शमीम अहमद
धामपुर। धामपुर विधायक अशोक राणा एवं नगर पालिका से अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी लीना सिंघल ने मौहल्ला वाल्मीकि बस्ती में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित जनसमूह से भाजपा को सम्मान और विकास के लिए वोट देने की अपील की तथा विधायक अशोक राणा ने कहा कि आप मोदी योगी और मेरे नाम पर लीना सिंघल को अपना समर्थन और वोट देकर विजयी बनाये। इस अवसर पर लीना सिंघल ने कहा कि चुनाव लड़ रहे विपक्षी प्रत्याशियों के पास उनके खिलाफ कोई भी मुददा नहीं है इसलिए वो झूठे आरोप लगा रहे हैं। लीना सिंघल ने कहा विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार बाहुबली तथा भूमाफिया हैं जिनका उद्देश्य चुनाव जीतकर गंुडागर्दी तथा ताकत के दम पर सत्ता कब्जाकर लोगों को भयभीत कर उनकी जमीनें औने-पौने दाम पर खरीदकर करोड़ों के बाटे-न्यारे करना है। लीना सिंघल ने कहा कि एक विपक्षी उम्मीदवार गरीब जनता को शराब पीलाकर तथा पैसों का प्रलोभन देकर चुनाव का माहौल खराब कर रहा है जबकि यदि वो चुनाव जीतेंगी तो उनके सौभ्य, मृदु और सरल व्यवहार के कारण धामपुर की जनता हर समय उनसे अपने कार्य के लिये मिल सकती है। लीना ने कहा कि वो पहले भी धामपुर की चेयरमैन रह चुकी हैं तथा जनता से भली भांति परिचित हैं और उनकी समस्याओं से परिचित हैं उन्होेने ये भी कहा धामपुर की आधी आबादी महिलाओं की है जो सीधे उनसे सम्पर्क कर अपने दिल की बात कह सकती है तथा आने वाले समय में धामपुर की गलियाँ और मौहल्ले विकास की नई गाथा देखेंगें। लीना सिंघल ने कहा विपक्षी उम्मीदवार हाऊस टैक्स के मुददे पर सरासर झूठ बोल रहे हैं क्योंकि पूरे उत्तर प्रदेश में 2010 में 13 नगर पालिका परिषदें ऐसी थीं जहाँ हाऊस टैक्स लागू नहीं था और पूरे चार साल वो इसे टालती रहीं पंरतु वर्ष 2010 में 26 अप्रैल को बसपा की तत्कालीन प्रदेश सरकार ने अध्यादेश में संशोधन करके पूरे उत्तर प्रदेश में इसे लागू कर दिया था जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा अनुमति अधिकतम 30 प्रतिशत की छूट नगरवासियों को दी तथा खुद अपना कर निर्धारित करने की छूट दिलाई जो पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं भी नहीं है। इससे पूर्व विधायक अशोक राणा तथा भाजपा प्रत्याशी लीना सिंघल ने सभासद प्रत्याशी बवली वाल्मीकि के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया तथा सोनू वाल्मीकि, वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष अरूण कुमार, संदीप कुमार, दिलीप चैंनवाल, अनिल चैंनवाल, बिल्ला सूद, शेखर सूद, विपिन चैंनवाल, रंजीत पवार, गुल्लु, अर्जुन ंिसंह, गोविन्द सिंह, रणवीर सिंह, सुनील भारती, रामपाल सिंह आदि लोगो ने सभी का माला तथा पटका पहनाकार स्वागत किया।
इस अवसर पर लीना सिंघल के साथ भाजपा महामंत्री नागेश्वर दयाल गहलौत, पुरूषोत्तम अग्रवाल, राकेश चौधरी, डॉ0 डी0एस0 चौहान, फूलसिंह सैनी, बोबी सैनी , संदीप सैनी, मोनू सैनी, जयवीर सिंह सिसौदिया, उषा शर्मा, विनीत कौशिक, अनिल शर्मा, सुशील अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संदीप गोयल, संजय सिंघल, मनोज अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल सर्राफ, धर्मेन्द्र सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।