
लगातार आदमखोर गुलदारो के हमलों से ग्रामीण भयबीत
रिकेन्द्र प्रताप सिंह
अफजलगढ़। बीते पिछले दिन सीर बासुचंद्र में एक व्यक्ति की मौत गुलदार के हमले से हुई थी आज सुबह लगभग सुबह 6 बजे अनिल कुमार पुत्र भोलू सिंह निवासी महसनपुर मजदूरी करने खेत पर गया था तभी एक गुलदार ने अनिल कुमार के सीधे गले पर हमला कर दिया जिससे अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया किसी तरह अनिल की पत्नी छाया ने गन्ने से मारकर और शोर मचाकर गुलदार को बहा से भगाया और अपने पति को धामपुर सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया उधर मीरापुर मोदीवाला में एक गाय को अपना निवाला बनाया यह गुलदार पिछले कुछ दिनों में बहुत से जानवरों को अपना शिकार बना चुका है जिससे ग्रामीणों में डर व्याप्त है प्रशासन व वन विभाग पर इन सभी वारदातों का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है ग्रामीणों ने प्रशासन व प्रशासन व वन विभाग से गुहार लगाते हुए कहा है कि इन सभी जानवरों से ग्रामीणों में भय व्याप्त है इनको पिंजरा लगाकर पकड़ने का प्रयास किया जाय