
किसान का 10 बीघा गन्ना जलने से हज़ारों का नुकसान
रिपोर्ट, रूपक राघव
कादराबाद के गांव एक किसान के खेत में आग लग जाने से उसका करीब 10 बीघा गन्ना जल गया। किसान को हजारों रुपए का नुकसान पीड़ित किसान ने शासन से मुआवजे की मांग की कादराबाद के गांब मोबीन नगर निवासी साहब सिंह पुत्र मोहन सिंह ने बताया कि उसने करीब 13 बीघा गन्ना कद्राबाद में खेत पर वो रखा था। कि अचानक दोपहर में उसकी गन्ने में आग लग गई ।आग लगने से करीब उसका 10 बीघा गन्ना जल गया। सोमवार को दोपहर में आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने खेत स्वामी को आग लगने की सूचना दी आसपास के ग्रामीणों ने भागकर आग पर काबू पाया तब तक उसका करीब 10 बीघा गन्ना जल चुका था। गनीमत रही कि दोपहर में हवा कम थी। नहीं तो आसपास सैकड़ों बीघा गेहूं आग की चपेट में आने से बच गया। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली आग के कारणों का पता नहीं लग पाया पीड़ित ने राजस्व प्रशासन से मुआवजे की मांग की उधर इस संबंध में पटवारी ऋषि पाल सिंह का कहना है। कि मामला संज्ञान मैं है। उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।