
गुलदार ने बकरी को बनाया निवाला, ग्रामीणों में भय
रिपोर्ट, रिकेन्द्र प्रताप सिंह
अफजलगढ़। गांव कासमपुरगढ़ी शिवपुरी मार्ग पर बंगरवाला के समीप बकरिया चरा रहे एक चरवाहे बकरी गुलदार उठाकर ले गया।गुलदार की आमद से आसपास के ग्रामीणो में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
गांव निवासी मुख्तयार अहमद के पास करीब 40 बकरिया है।शुक्रवार को दोपहर बाद वह कासमपुरगढ़ी शिवपुरी मार्ग बंगरवाला के समीप बकरियां चरा रहा था।अचानक उसे एक बकरी के तेज मिमियाने आवाज सुनाई दी ।तभी उसने देखा कि मिमयाने की आवाज दबी दबी ओर दूर होती चली गई। उसने बकरी को काफी तलाश किया।तभी उसे गुलदार की गुर्राहट सुनाई दी उसके होश उड़ गए ओर वह वहां से आनन फानन में बकरियो को लेकर घर आ गया।ग्रामीण अमित, मल्लू, राजीव , अय्यूब, आदिल व मतलूब आदि का कहना है कि गुलदार जंगल व आसपास मंडरा रहा है पूर्व में भी गुलदार अनेक पशुओ को अपना निशाना बना चुका है।क्षेत्र में गुलदार की आमद से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। लोग गुलदार के भय से महिला व बच्चे खेतो पर ओर जाने से घबरा रहे है।ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार इस क्षेत्र में अकसर देखा जा रहा है उन्होने इस सम्बन्ध में वन विभाग को भी सूचना दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।ग्रामीणों को आशंका है कि गुलदार कही किसी पर हमला न कर दे।उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।