
अफजलगढ़ वजीर अहमद ठेकेदार ने की पत्रकारों से वार्ता
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़। नगर निकाय चुनाव अधिसूचना जारी होते ही चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी। चुनाव आयोग ने फिलहाल निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान नही किया है।किन्तु मई के महीने तक चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है।इस बार निकाय चुनाव सत्ताधारी पार्टी भाजपा ओर सामाजवादी पार्टी सहित निर्दलीय उम्मीदवार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। क्योंकि पिछले दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व विधायक शेख सुलेमान आवास पर आये थे और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर गए थे सपा मुखिया का दौरा अफजलगढ़ के साथ ही धामपुर, नगीना, और जनपद मुख्यालय बिजनौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलना निकाय चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। शनिवार को सपा नेता वज़ीर अहमद ने पत्रकारों से रूबरू बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आगामी निकाय चुनाव का टिकट उन्हें देने का आश्वासन दिया है उन्होंने कहां कि यदी वह चैयरमैन बनते हैं तो कार्यकाल ओरो से अलग प्रकार का रहेगा। नगर में विकास कार्य योजनाबद्ध तरीके से किये जायेंगें।साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता सबके लिए समान कार्य व समान विकास होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि नगर की पहचान रहे अफ़ज़ल ख़ां के क़िले गेट का पुनः निर्माण, बच्चों के खेलने के लिए पार्क, नगर में वाहनो को व्यवस्थित तरीके से खड़ा जाएगा उनके लिए पार्किंग बनाया जायेगा।इसके अलावा उन्होंने ग़रीबो के हित में नियमानुसार कार्य किए जायेंगें।