धामपुर दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प में 200 मरीजो का परीक्षण कर निःशुल्क दवाइया दी गई
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
धामपुर।दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर दमयंती देवी नर्सिंग होम पर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ कैप्टन नरेंद्र सिंह चौहान अशोक गोयल दिनेश चंद्र नवीन जी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शिविर में डॉ अनिल दास डॉ एसएस धामा डॉ विकास अग्रवाल डॉक्टर गोहर ने लगभग 200 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। तथा 3 दिन की निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई। शिविर को सफल बनाने में हिमांशु संकेत साहिल जोगेंद्र कपिल अखिलेश मोहित हर्षित इरफान नवनीत गौरव चौहान बिना रानी आदि का योगदान सराहनीय रहा।