शेरकोट में कार व बाइक की भिड़ंत में एक की मौके पर ही मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल
पिथौरागढ़ निवासी एलआईसी के सहायक मंडल अधिकारी ईश्वरचंद बोहरा
रिपोर्ट, शुऐब कुरैशी बिजनौर
बिजनौर/शेरकोट। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित गांव घोसियावाला के समीप कार व बाइक की भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी धामपुर में भर्ती कराया। उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ निवासी एलआईसी के सहायक मंडल अधिकारी ईश्वरचंद बोहरा सोमवार को अपने घर से अपनी कार द्वारा देहरादून जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव घोसिया वाला के समीप पहुंची तो गांव घोसियावाला की ओर से आ रही बाइक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार सुनील कुमार उम्र 38 वर्ष पुत्र जगराम सिंह व सौरभ पुत्र दयानंद निवासी दरगाहपुर नंगली कोतवाली शहर बिजनौर तथा गोविन्द उम्र 42 वर्ष पुत्र रामनाथ सिंह निवासी गांव भज्जावाला थाना अफजलगढ़ टक्कर लगते ही सड़क पर नीचे गिर गई जिसमें बाइक सवार सुनील कुमार उम्र 38 वर्ष पुत्र जगराम सिंह निवासी दरगाहपुर नंगली कोतवाली शहर बिजनौर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सौरभ पुत्र दयानंद निवासी दरगाहपुर नंगली कोतवाली शहर बिजनौर तथा गोविन्द उम्र 42 वर्ष पुत्र रामनाथ सिंह निवासी गांव भज्जावाला थाना अफजलगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को कोतवाल किरनपाल सिंह ने सीएचसी धामपुर में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं बताया जाता है कि मृतक बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने हुए थे। उधर कोतवाल किरनपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही है।