पुलिस ने लुट व अपहरण मामले का किया खुलासा”चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार “एक फरार
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
लालकुआ कोतवाली क्षेत्र से दिनदहाड़े हुए युवक के अपहरण के बाद कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई”महज 8 घंटे में शामिल आरोपियों को किया गिरफ्तार” पुलिस ने अपहरण किए गए युवक को सही-सलामत बरामद।
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने अपहरणकर्ता चार आरोपियों को किया गिरफ्तार”अपहरण किए गए युवक को टाड़ा रेंज के घने जंगल से किया सही-सलामत बरामद”पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया मामले का खुलासा।
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ किया 364, 352, 323, 341के तहत मुकदमा दर्ज “वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस दिया 5 हजार रुपए का इनाम”घटना में शामिल एक अन्य युवक मौके से फरार।