
दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निःशुल्क कैम्प, चिकित्सा शिविर बड़ा जैन मंदिर धर्मशाला में लगाया गया
250 मरीजो का परीक्षण कर 3 दिन की दवाइयां दी गई निःशुल्क: डॉ आदित्य अग्रवाल
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे
धामपुर। युवा मित्र गण सामाजिक सेवा समिति के सहयोग से दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा आज का निशुल्क चिकित्सा शिविर बड़ा जैन मंदिर धर्मशाला में लगाया गया ।शिविर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री चंदूलाल जैन व स्वर्गीय श्रीमती विद्यावती जैन को समर्पित किया गया। उन्हीं के परिवार से श्री अवधेश जैन श्रीमती प्रतिभा जैन और श्री अंकुर जैन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। युवा मित्रगण सामाजिक सेवा समिति की तरफ से नमन जैन अंकित सैनी तपेश शर्मा हिमांशु संकेत अग्रवाल सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे ।डॉ आदित्य अग्रवाल सर्जन डॉक्टर अनिल दास डॉक्टर गोहर समसी डॉ विकास अग्रवाल ने लगभग ढाई सौ मरीजों का निशुल्क परामर्श किया। व 3 दिन की दवाई उपलब्ध कराई। शिविर को सफल बनाने में श्री दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन जी पंकज अग्रवाल श्री सतीश वर्मा साहिल आदि का योगदान सराहनीय रहा।