
कबड्डी टूर्नामेंट में खालसा क्लब अफजलगढ़ ने फाइनल में मीरीपीरी को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
अफजलगढ़। गांव प्रेमपुरी में कार सेवा भूरी वाले बाबा के डेरे पर चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन चार प्रदेशो की कई टीमों ने भाग लिये। खालसा क्लब अफजलगढ़ ने फाइनल में मीरीपीरी को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।
सोमवार को प्रेमपुरी स्थित भूरी वाले बाबा के डेरे पर बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस पर दूसरे दिन सेमी फाईनल मैच मीरीपीरी अगवानपुर व अजायब सिंह बरनाला के बीच खेला गया जिसमें मीरीपीरी 24 अंको से विजय प्राप्त कर फाइनल में पहुंची।दूसरा सेमी फाइनल सुरसिंह पंजाब व खालसा क्लब अफजलगढ़ के बीच खेला गया।जिसमें खालसा क्लब अफजलगढ़ 18 अंक अधिक प्राप्त कर फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच मीरीपीरी खालसा अगवानपुर व खालसा क्लब अफजलगढ़ के बीच खेला गया।जिसमें मीरीपीरी अगवानपुर को 38 अंक तथा खालसा क्लब अफजलगढ़ को 42 अंक मिले।जिसमें खालसा क्लब अफजलगढ़ ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। आयोजको बाबा जग्गा सिंह की ओर से प्रथम टीम को 1 लाख रूपये दितिय टीम को 71 हजार पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम व टूर्नामेंट में बाबा कशमीर सिंह, बाबा जग्गा सिंह,बाबा छिंदा सिंह,सर्वजीत सिंह शब्बा, जसवंत सिंह, हरप्रीत सिंह शेरो,गुरराज सिंह समरा, निर्मल सिंह,धन सिंह सहित हजारों की संख्या में सिख संगत रही।