प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, जानें 10 प्वाइंट में क्यों जरूरी है BJP

प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, जानें 10 प्वाइंट में क्यों जरूरी है BJP

मेघालय नागालैंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों राज्यों में 27 फरवरी को मतदान होगा.

रिपोर्ट,  शमीम अहमद न्यूज़ इण्डिया टुडे 

नई दिल्ली। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मेघालय के दौरे पर हैं. उनके मेघा रोड शो में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए. प्रधानमंत्री ने मेघालय के तुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. यहां जानें पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

  1. आपका ये प्यार भाजपा के लिए कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है, इसलिए उनकी नींद उड़ गई है. उन्होंने प्रयास किया था कि ये रैली न हो पाए, लेकिन मेघालय तुरा की जनता से जुड़ने के लिए मोदी को किसी मैदान की जरूरत नहीं है.
  2. मेघालय में भाजपा सरकार यानी- कनेक्टिविटी बढ़ाने वाली सरकार
    मेघालय में भाजपा सरकार यानी- करप्शन घोटालों से मुक्ति
    मेघालय में भाजपा सरकार यानी- गरीबों को पक्का घर, पानी बिजली देने वाली सरकार
    मेघालय में भाजपा सरकार यानी- यहां की बेटियों, बहनों महिलाओं की परेशानी कम करने वाली सरकार
  3. मेघालय में भाजपा सरकार होने का मतलब है- मेघालय का तेज विकास, बिना भेदभाव राज्य के हर क्षेत्र का विकास
  4. मेघालय में भाजपा सरकार यानी- हिंसा, बम ब्लॉकेड से पूरी तरह मुक्ति
    मेघालय में भाजपा सरकार यानी- हर क्षेत्र धर्म को सपोर्ट करने वाली सरकार
  5. मेघालय की याद कांग्रेस को सिर्फ चुनाव के दौरान ही आती थी. ये लोग आपके हक का पैसा लूट लेते थे.
  6. हमने मेघालय समेत पूरे नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए पुरानी सोच अप्रोच को बदल दिया है. इस हिस्से को कांग्रेस सरकार ने देश का अंतिम हिस्सा मान लिया था, जबकि नॉर्थ-ईस्ट को भाजपा देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानती है.
  7. मेघालय ने यही सब देखकर तय किया है कि दिल्ली शिलॉन्ग दोनों जगहों पर भाजपा की सरकार होनी चाहिए.
  8. केंद्र सरकार ने बीते 9 वर्षों में नॉर्थ-ईस्ट के बजट में बहुत अधिक बढ़ोतरी की है, लेकिन यहां लोग बताते हैं कि यहां ना तो सड़कें बनी, ना स्कूल-कॉलेज ना ही अस्पताल बने। यहां के युवा बता रहे हैं कि भर्तियों में करप्शन है… भाई-भतीजावाद है।
  9. जहां एक बार भाजपा सरकार बन जाती है… वहां लोग उसे बार-बार बनाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि भाजपा पंथ, धर्म, जात-पात के आधार पर भेदभाव नहीं करती है. सबको भाजपा की योजनाओं का लाभ मिलता है.
  10. आदिवासियों के लिए कांग्रेस की सरकारें जितना बजट रखती थीं उससे हमने 5 गुना अधिक बजट दिया है. मेघालय के जनजातीय समाज को भी इसका लाभ होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: