
शेख शाहनवाज खलील ने फीता काटकर किया ग्रीन स्पाइसी हट का उद्घाटन
रिपॉर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
नगीना ।पार्क के सामने हौंडा शोरूम के ऊपर ग्रीन स्पाइसी हट का उद्घाटन निर्वत चेयरमैन ताहिरा खलील के पुत्र शाहनवाज खलील ने फीता काटकर किया ग्रीन स्पाइसी हट का उद्घाटन ग्रीन स्पाइसी हट के प्रोपराइटर मोहम्मद सुफियान ने बताया कि अब नगीना वासियों को को स्वाद में शुद्ध पिज्जा बर्गर डोसा कॉफी आदि व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे जिसको लेकर नगीना पार्क के सामने हौंडा शोरूम के ऊपर ग्रीन स्पाइस खोला गया है जिस के उद्घाटन में शहर के सम्मानित व्यक्ति पत्रकारों भी शामिल हुए उद्घाटन शेख शाहनवाज खलील यामीन अंसारी पूर्व सभासद अफजाल कुरेशी सिद्धीक मुल्तानी शेख शददन शेख जमशेद गुड्डू अंसारी अफजाल अंसारी वसीम एडवोकेट अंसारी मोहम्मद आसिफ इमरान अहमद मंजूर अहमद पत्रकार गौरव गोयल मुनीर आलम विकास शर्मा वसीम वारसी असद सुल्तान लियाकत मालिक नोमानी पत्रकार मौजूद रहे