
गरीब की झोपड़ी में लगी आग हज़ारों का सामांन जला
रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़। गांव सुआ वाला में छप्पर के घर में आग लगने से हजारो रूपये का सामान जलकर राख हो गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था।आग किस कारण लगी यह पता नही लग सका।
गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र भगवाना सिंह ने बताया कि गांव के बाजार से सामान खरीदने के लिए गया।जब वह बाजार से वापस लौटा तो घर के छप्पर में पीछे की ओर आग लगी है। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर के अंदर रखा सामान कपड़े आदि जलकर राख हो चुका था।आग लगने के कारणो का कोई पता नही चल पाया है।
ग्रामीणो ओमप्रकाश, महीपाल, संजय, सुरेश व जितेन्द्र सिंह आदि
का कहना है कि धर्मेन्द्र मजदूरी करके अपना पेट पालता है उसकी हालत ज्यादा अच्छी नही है।घर पर छप्पर पड़ा था वह भी जल गया।ग्रामीणो ने राजस्व प्रशासन से धर्मेन्द्र की मदद की मांग की है।