
अफजलगढ़ ब्लॉक डबाकरा हाल में कृत्रिम अंग वितरित करते अधिकारी
रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़ । दिव्यांगजनो को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से कृत्रिम अंग वितरित किये गए।
मंगलवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से जनपद के सभी विकास खण्डों में शिविर का आयोजन कर दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग जैसे हाथ, पैर एवम कैलिपर आदि निशुल्क वितरित किये जा रहे है।कासमपुरगढ़ी ब्लॉक के डबाकरा हाल आयोजित शिविर आयोजित शिविर में 45 दिव्यांगो को हाथ, पैर दिए गए जबकि 32 दिव्यांगो के ट्राइसाइकिल व व्हीलचेयर के आवेदन लिए गए साथ ही 25 की पेंशन आधार केईवाईसी कराई गई तथा 33 आवेदन नई पेशंन के लिए गए।कृत्रिम अंग मिलने पर दूर दराज से आये दिव्यांगजन अपना दर्द भूलकर मुस्कुरा उठे।इस अवसर पर गोविंद दास, विवेक कुमार आदि विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।