
दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे
धामपुर। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा धामपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री उमराव सिंह स्वर्गीय श्रीमती रामदेई जी व स्वर्गीय चौधरी कुल मणि सिंह जी की स्मृति में लगाया गया शिविर का उद्घाटन उपरोक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार से माननीय श्री गजेंद्र सिंह एडवोकेट द्वारा श्री दिनेश चंद नवीन जी व श्री सतीश वर्मा जी के साथ फीता काटकर किया । शिविर में डॉ आदित्य अग्रवाल सर्जन व डॉक्टर अनिल दास फिजीशियन द्वारा ढाई सौ मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सलाह व 3 दिन की दवाइयां दी गई। संस्थान के सहयोगियों द्वारा पुलिस उनका फल वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में साहिल संकेत अग्रवाल जोगिंदर सिंह हिमांशु कंसल नवनीत कुमार गौरव चौहान बिना रानी आदि का योगदान सराहनीय रहा।