महिला पुलिस चौकी धामपुर की ओर से परिवारों को टूटने से बचाया, 02 परिवार को एक साथ रहने के लिए राजी किया
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
धामपुर। दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी थाना धामपुर पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों परिवारों की बातो को विधिवत सुना गया, जिसमें पुलिसकर्मियों की सूझ-बूझ से पति-पत्नि के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर करते हुए 02 परिवारों का आपसी समझौता कराया गया। उक्त जोड़ो ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमति जताई। दम्पत्ति जोड़े को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया ।