अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार जोरो पर, विभाग सोया कुम्भकरणी नींद

अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार जोरो पर, विभाग सोया कुम्भकरणी नींद

रिपोर्ट, मज़ाहिर खान

लालकुआं नियम-कायदों को ताक पर रखकर शहर में अवैध रूप से रिफिलिंग हो रही है गैस की चोरी के साथ- साथ छोटे तीन पहिया टेम्पो और अन्य वाहनों में भी सरेआम गैस रिफिलिंग का धंधा चल रहा है रसोई गैस सिलेंडरों से वाहनों और छोटे सिलेंडरों में रिफिलिंग कर खतरे की अनदेखी करने से लोग नहीं चूक रहे हैं इससे हादसे का खतरा बना रहता है यह सब कुछ प्रशासन की आंखों के सामने होने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने इसको अनदेखा कर रखा है विभाग की इस लापरवाही के कारण शहर में पूर्व में कई हादसे भी हो चुके हैं जिनमें लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

*तीन पहिया छोटे टेम्पो और गाड़ियों में भरी जाती है गैस*

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कई स्थानों पर चोरी-छुपे रसोई गैस के सिलेंडरों से रिफिलिंग का अवैध कारोबार चल रहा है शहर के नजदीक जवाहर नगर वार्ड नंबर तीन ,बंगली कालोनी, गांधीनगर वार्ड दो सहित अन्य स्थानों पर छोटे तीन पहिया टेम्पो और अन्य वाहनों में रसोई गैस सिलेंडरों से गैस की रिफिलिंग का सिलसिला बेरोकटोक चल रहा है गैस रिफिलिंग करने वाले गैस को 120 से लेकर 150 रूपए किलो तक तक बेच रहे हैं तथा उनके द्वारा टुल्लु पंप और पाइप के जरिए रसोई गैस सिलेंडरों से सीधे वाहनों के सिलेंडरों में गैस भरी जाती है हालांकि इसकी जानकारी खाद्य विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन के आला अफसरों को भी है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही और सांठगांठ के चलते यह गैरकानूनी काम नहीं रुक पा रहा है।
खास बात यह है कि जिन स्थानों पर गैस की अवैध रीफिलिंग का कारोबार चल रहा है वह रिहायशी एरिया हैं ऐसे में हादसे का अंदेशा हमेशा बना रहता है लेकिन खद्य विभागीय अधिकारियों का इस तरफ ध्यान नहीं है। वहीं सूत्रों से पता चला कि रिफिलिंग का काम राजनैतिक दल के पदाधिकारी कर रहे हैं जिनपर कारवाई करना विभाग के लिए मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने कहा कि उन्हें शहर में गैस रिफिलिंग के कारोबार कि जानकारी मिली है जिसपर जल्द ही टीम गठित कर कार्यवाही कि जायेगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार किसी भी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: