
मधुमक्खी के हमले से एक 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़। एक 12 वर्षीय बालक हम्माद जब अपनी छत पर खेल रहा था उसी समय छत पर मधुमक्खियों ने उस पर हमला बोल दिया मधुमक्खियां ज्यादा तादाद में होने पर कोई भी उसको बचाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था बमुश्किल पड़ोस में रहने वाले कुछ लड़कों ने हिम्मत दिखाते हुए धुऐ की एक मशाल जलाकर उस बच्चों को बहुत मुश्किल से मधुमक्खियों के हमले से बचाया मधुमक्खियो ने उसके नाक ,कान शरीर के अंगों के आदि अंगों पर काटा और बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया
बच्चों को पहले उसके परिवार वालों ने घर पर प्राथमिक उपचार दिया पर उसकी हालत को ज्यादा गंभीर देखते हुए परिजन पास ही एक निजी डॉक्टर के पास ले गए जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया
जहां अभी भी बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है
प्राथमिक उपचार हेतुहम अपने दर्शकों को बताना चाहेंगे—-
१-इस स्थिति में जितना जल्दी हो सके डंक को निकाल दें
२-फिर उस जगह को साबुन से साफ कर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं
३-मधुमक्खी के काटने की जगह पर तुरंत बाद प्रभावित जगह पर बर्फ मले
५-और जितना जल्दी हो सके तुरंत किसी निजी डॉक्टर के पास प्राथमिक उपचार के लिए जाएं
क्योंकि डंक की सूजन कभी-कभी प्रभावित व्यक्ति की मौत का भी कारण बन सकती है